कुशीनगर: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े,दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर

कुशीनगर: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े,दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर

कुशीनगर में हाटा कोतवाली के सुकरौली बाजार में शुक्रवार को दो भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अभी लोग कुछ समझ पाते कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है।सुकरौली निवासी भाजपा के जिला प्रतिनिधि अंकित उर्फ बुलेट मद्धेशिया ने हाटा कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार को वह अपने आफिस में बैठे थे। इसी बीच बाइक से पांच लोगों के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू प्रजापति ने उनके साथ अमर्यादित आचरण किया। वजह पूछे जाने पर उन लोगों ने आफिस का शीशा तोड़ दिया और लाठी-डंडे से मारपीट कर गले का चेन व दुकान में रखे 70 हजार रुपये उठा ले गये। वहीं दूसरे पक्ष से भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू प्रजापति ने हाटा कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि वह जोल्हिनिया चौराहे से बाइक से सुकरौली आ रहे थे। अंकित उर्फ बुलेट मद्धेशिया अपने दुकान व आफिस के सामने अपने परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ मुझे घेर कर लाठी डंडा व राड से मारने-पीटने लगे। उनके साथ बाहर के दो युवकों द्वारा असलहा भी लहराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया और एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। गुडडू प्रजापति का आरोप है कि बीते 16 अक्टूबर को भी उन लोगों द्वारा उनके घर पर चढ़कर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर असलहा लहराया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं में आपस में हुए मारपीट से हाटा विधान सभा क्षेत्र में भाजपाई दो खेमों में बंट गए हैं। 


सुकरौली बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 
रामदास प्रसाद, सीओ कसया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ