फर्जीवाड़े के खुलासे में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित 

फर्जीवाड़े के खुलासे में जिला आबकारी अधिकारी निलंबित 

बिना दुकान आवंटन के जिला आबकारी अधिकारी अवैध तरीके से दुकान का संचालन करवा रहे थे। दुकान के नाम पर अधिकारी जर्नादन यादव शराब का कोटा उठवाकर कहीं और बिक्री करवा रहे थे। जांच के बाद हुए फर्जीवाड़े के खुलासे में जिला आबकारी अधिकारी जर्नादन यादव को निलंबित कर दिया गया।  


जिला आबकारी अधिकारी 


लखनऊ जर्नादन यादव अवैध तरीके से शराब की दुकान संचालन के मामले में निलंबित किए गए हैं। जनार्दन पर आरोप था कि गत वर्ष सरोजनीनगर के पिपरसंड में एक दुकान का अस्तित्व ही नहीं था वहां का करीब 22 हजार लीटर शराब का कोटा उठाकर कहीं पर बिक्री करा रहे थे। शिकायत के बाद शासन ने जांच की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। लखनऊ में इससे पहले भी आबकारी अधिकारी निलंबित हुए थे। उन पर भी कई तरह के अनियमतताओं का आरोप लगा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ