कुशीनगर: ओडी ओपी योजना अंतर्गत जनपद में केले के रेशे से बने उत्पाद सहित विषेशयो ने दी  जानकारी 

कुशीनगर: ओडी ओपी योजना अंतर्गत जनपद में केले के रेशे से बने उत्पाद सहित विषेशयो ने दी  जानकारी 

जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में ओडी ओपी योजना अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद सम्बन्धी आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।


ओडी ओपी योजना अंतर्गत जनपद में केले की रेशे से बने उत्पाद सहित सभी आवश्यक जानकारी विषेसज्ञ द्वारा दी गई,। इस कार्य मे लगे जनपद के उद्द्मियों को प्रशिक्षण सहित सरकार दिए जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया,
विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत 100 रू0 की लागत में सरकार द्वारा 90 रू0 वहन किया जाएगा और उददमी को मात्र 10 रु0 ही लगेगा, तथा इस कार्य मे सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी किसी प्रकार का हस्तक्षेप नही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी उददमी को किसी प्रकार की जानकारी या प्रशिक्षण लेना ही उसके लिए केरला/ कर्नाटका में जाकर ले सकते हैं तथा आने जाने का टिकट सरकार द्वारा वहां किया जाएगा।
जिलाधिकारी डा0 सिंह के समक्ष महात्मा बुद्ध स्थल के आसपास केले के रेशे से बने उत्पाद सम्बन्धी हाट के लिए स्थान की मांग की गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा टूरिज्म आफिस के बगल में जगह दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि केले के रेशे से बने उत्पाद जैसे पापड़, जेम,चिप्स,आटा आदि भी तैयार किये जा रहे हैं ,इसके लिए अपने जनपद में भी प्रयास किया जा रहा है, बैठक दौरान संबंधित उददमी गण द्वारा भी अपनी जानकारी साझा की गई तथा विशेषज्ञ द्वारा विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, उपायुक्त उद्द्योग अभय कुमार सुमन, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल सहित अन्य अधिकारी व उददमी गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ