युवक ने अपने बहनोई की कुल्हाई से काटकर कि हत्या, बाइक से थाने में पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

युवक ने अपने बहनोई की कुल्हाई से काटकर कि हत्या, बाइक से थाने में पहुंचकर किया आत्मसमर्पण


महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के इलाहाबाद गांव में बुधवार को बदले की भावना से एक युवक ने अपने अंर्तजातीय बहनोई की कुल्हाई से काट हत्या कर दी। फिर बहनोई के खून से लथपथ युवक बाइक से खुद थाने पहुंच गया। आत्मसमर्पण करते हुए युवक ने कहा कि सात साल से बदले की भावना में जल रहा था।अब तसल्ली मिली है। हत्यारोपित युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस फौरन गांव में पहुंच गई। वहीं इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीण आरोपित के घर को फूंकने की कोशिश कर रहे थे। एएसपी ने सबको समझा-बुझाकर शांत किया। एसपी रोहित सिंह सजवान ने भी घटना स्थल का मुआयना कर एसओ को तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज करने का निर्देश दिया। 


मां-बाप का इकलौता बेटा था बृजेश 
जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम बृजेश पुत्र पुरुषोत्तम (25) है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में तीन बहने हैं। सात साल पहले ही उसने गांव की एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। शादी के बाद पत्नी का नाम राजलक्ष्मी रखा था। उसकी दो औलाद भी हैं। बड़ी बेटी तीन साल की है, जबकि छोटा बेटा डेढ़ साल का है। शादी के बाद परिवार की परवरिश के लिए वह गोरखपुर रेलवे कैंटीन में प्राइवेट कर्मी के रूप में काम कर रहा था। 


हत्यारोपित के घर को फूंकने की कोशिश 
बृजेश बुधवार को गांव के बाहर शौच करने के लिए गया था। उसी दौरान उसकी पत्नी का भाई अजहरूद्दीन (18) कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। बृजेश के गले व सिर में ताबड़तोड़ वार किया। इससे बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अजहरूद्दीन बाइक से पनियरा थाना पहुंचा। कहा कि हत्या करके आया हूं। आप मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। मेरा बदला पूरा हो गया। दूसरी तरफ इस हत्या से गांव में तनाव कायम हो गया था। आक्रोशित लोग आरोपित के घर को फूंकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस पहले ही पहुंच चुकी थी। एएसपी आशुतोष शुक्ल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस घटना से दहशत में आए कुछ लोग घर छोड़कर फरार हो गए।पनियरा थाना क्षेत्र के इलाहाबाद गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। हत्यारोपित ने बाइक से थाने में पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। जिस युवक की हत्या हुई वह हत्यारोपित की बहन से सात साल पहले शादी किया था।


रोहित सिंह सजवान-एसपी


 बदले की भावना से यह हत्या की गई है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ