“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चोरी के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को दिलाई गयी जेल

“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चोरी के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को दिलाई गयी जेल

 “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चोरी के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को दिलाई गयी जेल




हनुमानगंज/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है


 जिसके क्रम में थाना हनुमानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 129/2023 धारा- 41,411 भा0द0वि0 में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, 


जिसके फलस्वरुप न्यायालय द्वारा दिनांक 01.03.2024 को अभियुक्त सुडई साईं पुत्र माजिद साईं साकिन वार्ड न0 05 मेहमौल रूला थाना मरियारी जनपद पश्चिम चंपारण बिहार के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को जेल में बितायी गयी


 अवधि (06 माह का कारावास) एवं 3,000/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक उ0नि0 मनोज द्विवेदी व अभियोजन अधिकारी APO राजेश कुमार पाण्डेय (कोर्ट का नाम- CJ(SD)ACJM कुशीनगर स्थान पडरौना), थानाध्यक्ष श्री अजय पटेल, पैरोकार का० राजमन चौधरी थाना हनुमानगंज का सराहनीय योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ