DM व SP ने  नारायणी नदी पनियहवा घाट पर लगने वाली भव्य स्नान मेला के मोद्देनजर मौके पर पहुच कर किए निरिक्षण 

DM व SP ने  नारायणी नदी पनियहवा घाट पर लगने वाली भव्य स्नान मेला के मोद्देनजर मौके पर पहुच कर किए निरिक्षण 


कुशीनगर /पनियहवा: मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी नदी ( पनियहवा घाट) पर लगने वाली भव्य स्नान मेला के मोद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये डी एम कुशीनगर डा अनिल कुमार सिंह व एस पी कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने क्षेत्रिय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा के साथ नारायणी नदी के मार्ग व घाट का निरिक्षण किये। वही मार्ग  , झाड़ी आदि कार्य मेला से पूर्ण हो जाने की आश्वासन भी दिये। 


बताते चले उत्तर - प्रदेश व बिहार सीमा पर स्थित बड़ी गण्डक नदी ( नारायणी नदी) के तट पर करीब आधा दर्जन जनपदों के श्रद्धालूओ द्वारा स्नान ध्यान कर मेला का आनन्द उठाते है। जहा उन्हे आने जाने सहित सदनान करने आदि की काफी दिक्कतों का भी सामना करना पडता है। जिसको लेकर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा अपनी क्षमता अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा की व्यवस्था की जाती है। लेकिन श्रद्धालुओं की आने जाने की मार्ग सहित साफ- सफाई की व्यवस्था को लेकर मौनी अमावस्या नारायणी कुम्भ 2020 के व्यवस्थापक व भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने अपने लेटर पत्र सांसद विजय कुमार दूबे देकर करीब आधा दर्जन मांग किये। जिस सांसद श्री दूबे ने डीएम कुशीनगर डा अनिल कुमार सिंह को निर्देश देते हुये मौका मुवाइना कर यधाशीघ्र पूर्ण कराने की बात कही थी। जिस पर डी एम कुशीनगर व एस पी कुशीनगर ने अपने मताहतों के साथ मौका पर पहुच कर निरिक्षण किये। 
   
  ‌इस दौरान प्रधान बुलहवा प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता , प्रधान पनियहवा ओम प्रकाश साहनी , त्यागी दास महाराज, हियूवा जिला मंत्री राजेन्द्र मणि तिवारी , ओम प्रकाश कुमार , सुमित गुप्ता ,प्रफ्फुल कुशवाहा , दिनेश जायसवाल , सीताराम , विन्धाचल निषाद , काशी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ