Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: बाइक लिफ्टरों ने पूछताछ में जब राज उगलना शुरू किया तो पुलिस टीम भी रह गयी भौचक..


जनपद कुशीनगर में बाइक लिफ्टर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तरह-तरह के तरकीब आजमाते रहते हैं। कभी उनका मंसूबा सफल भी हो जाता है। कभी-कभार पुलिस के हत्थे चढ़ भी जाते हैं। घुघली पुलिस की गिरफ्त में आए बाइक लिफ्टरों ने पूछताछ में जब राज उगलना शुरू किया तो पुलिस टीम भौचक रह गई।चोरी की एक बाइक के साथ पकड़े गए दो लिफ्टरों ने बताया कि कुशीनगर जनपद से एक पल्सर बाइक को चुरा कर सिसवा रोड पर गन्ने के खेज में छिपाए हैं। पुलिस लिफ्टरों को लेकर गन्ने के खेत में पहुंची। वहां से बाइक बरामद किया। इसके बाद दोनों लिफ्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 


बिहार के रास्ते नेपाल में बेचते थे चोरी की बाइक चोरी की दो बाइक के साथ पकड़े गए दोनों लिफ्टर घुघली के रहने वाले हैं। एक का नाम वीरेन्द्र उर्फ वीरू चौधरी निवासी पौहरिया व दूसरा गोलू राजभर निवासी वार्ड नम्बर दो घुघली का रहने वाला है। बताया कि अब तक वह कई बाइक को चुरा चुके हैं। नम्बर प्लेट बदल कर कुशीनगर से होते हुए बिहार के बाद नेपाल में ले जाकर चोरी की बाइक बेचते थे। बीतेदिसम्बर में रेलवे ढाला कस्बा घुघली के पास से एक बाइक व पावर हाउस कस्बा घुघली से एक स्पेलेन्डर बाइक चुराया था। जिसे नेपाल मे ले जाकर बेच दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments