Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: ग्राम प्रधान  बुलहवा द्वारा हो रहे घटिया निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका..


जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में बुलहवा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत बुलहवा  पथलहवा प्राथमिक विद्यायल (बैराटोला ) में हो रहे बाउंड्रीवाल के मानक विहीन घटिया निर्माण को देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने रोक दिया।ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानी के अंतिम चरण में भी भ्रष्टाचार से बाज नही आ रहे ग्राम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे संजय हमदर्द ने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि एक अप्रैल से नगरीय व्यवस्था नगर पंचायत में कायम होगी


यह भी पढ़ें: कुशीनगर: लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली बरामद,एक गिरफ्तार


यकीनन भविष्य में भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगेगा,तब तक उक्त घटिया निर्माण की शिकायत उच्च जिम्मेदार अधिकारियों से कीजिए।स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि उक्त निर्माण मानक के अनुसार हो अन्यथा न हो ..दोयम ईंट .12/1 के मसाले से निर्माण कार्य कैसे बेहतर होगा स्थानीय ग्रामीण तौर पर कलामुद्दीन ,नरेंद्र चौरसिया ,भरत साहनी ,जयप्रकाश दुबे,सुनील यादव ,दुष्यंत निषाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments