जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी उपलब्ध करायें राशन : CM योगी

जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी उपलब्ध करायें राशन : CM योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पृथक केन्द्रों, आश्रय स्थलों पर प्रवासी कामगारों के नाम, पता, टेलीफोन व दक्षता सम्बन्धी विवरण संकलित किया जाए. वह मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण में निगरानी समितियों की बड़ी भूमिका है. इसलिए सभी ग्राम पंचायतों तथा शहरी निकायों में वॉर्ड स्तर पर निगरानी


यह भी पढ़ें:PM मोदी ने किया 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान, कहा- ये पैकेज GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत


समितियों को सक्रिय किया जाए.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी जरूरतमंदों को राशन कार्ड (Ration Card) दिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि प्रवासी कामगारों सहित किसी भी जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा उन्‍होंने आगरा, कानपुर और मेरठ में लॉकडाउन (Lockdown) के सख्‍ती से पालन के साथ इंसेफेलाइटिस की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तैयार रखने के निर्देश भी दिए हैं.


आगरा, कानपुर और मेरठ को लेकर सख्‍त हुए सीएम


जबकि एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने आगरा, मेरठ तथा कानपुर में लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव और उपचार के साथ गर्मी के मौसम में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं. वहीं इंसेफेलाइटिस की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तैयार रखा जाए.


यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने दिया ''आत्मनिर्भर भारत'' का नया नारा, कहा- भारत ने आपदा को अवसर में बदला


हालांकि दूसरे राज्‍यों से यूपी सरकार प्रवासियों से लाने के लिए पूरी तरह मुस्‍तैद है और अब तक करीब 200 से ज्‍यादा श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन यूपी आ चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके अन्‍य तरीके से प्रवासियों को राज्‍य में आना जारी है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के अंदर इस महीने के अंत तक हम लगभग एक करोड़ से अधिक उन रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाएं जो प्रदेश के हर नागरिक के प्रत्येक हाथ को रोजगार दे सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा रोज़गार सृजन का एक बड़ा माध्यम बन सकता है.


23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम प्रतिदिन 50 लाख लोगों को रोजगार दे सकें. सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ा कार्य है कि हम अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाएं और ऐसा तब ही संभव हो पाएगा, जब प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक पूरी मज़बूती के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ