सीएम ने घर लौटे प्रवासी कामगारों को जल्‍द से जल्‍द रोजगार मुहैया कराने का दिया आदेश

सीएम ने घर लौटे प्रवासी कामगारों को जल्‍द से जल्‍द रोजगार मुहैया कराने का दिया आदेश


सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बस्‍ती में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की। उन्‍होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को ठीक ढंग से जमीन पर लागू करने और कोरोना लॉकडाउन में घर लौटे प्रवासी कामगारों को जल्‍द से जल्‍द रोजगार मुहैया कराने का आदेश दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रवासियों को उनकी योग्‍यता के अनुसार जल्‍दी से जल्‍दी काम दिलाने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार का सृजन करें। 


यह भी पढ़े :कुशीनगर :पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा


 


उन्‍होंने बस्ती में कोरोना नियंत्रण के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की। पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर फीडबैक लिया। जिला अस्पताल पहुंच कर इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करने के बाद कोविड-19 की जांच के लिए स्थापित ट्रू-नेट मशीन का संचालन देखा। 


 


 


जनप्रतिनिधियों की बैठक में उन्‍होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लाभ दिलाने का आह्वान किया। उसके बाद जिला अस्पताल का दौरा किया। मुख्‍यमंत्री का बस्‍ती दौरा करीब डेढ़ घंटे का रहा। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ