राजकीय कन्या इण्टर कालेज के बालिकाओं को किया ड्रेस बितरण

राजकीय कन्या इण्टर कालेज के बालिकाओं को किया ड्रेस बितरण


पलिया रोड़ स्थित राजकीय कन्या इण्टर कालेज के ड्रेस बितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू ने पहुंचकर बालिकाओं को ड्रेस बितरण की।


ड्रेस वितरण कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। मोनू ने संबोधित करते हुए कहा कि पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां के हिसाब से बताया कि बेटियों के पढाने से दो परिवारों में सुधार होगा जब तक शादी नही होती है तब तक यहां सुधार होगा और जहां शादी होकर जांएगी वहां भी सुधार होगा।इस लिए बेटियों को पढाना अति आवश्यक है। और बताया शिक्षा के बगैर जीवन ही बेकार है।जिन लोगों ने किसी कारणवश शिक्षा गृहण नही कर पाए उनसे पूछो पछता रहे है।पढ लिख कर लोग अच्छे मुकाम तक लोग पहुंच गए हैं।वैसे सरकार भी महिलाओं को भी आगे बढने का अवसर दे रही है।आजीविका मिशन के तहत जिले में बहुत सी महिलाएं आगे बढ़ गई है।इसके बाद खुशी,रिंकी,गरिमा,पूजा,नैशी,अंशिका,मानसी,बबली,राजनन्दनी,काजल,राधा,जीनत,सविता आदि बालिकाओं को ड्रेस वितरण किए।ड्रेस पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन बम्हन पुर विद्यालय के आचार्य प्रेम कुमार ने किया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या निधि सिंह बम्हनपुर विद्यालय प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव,व निघासन भाजपा कार्यक्रता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ