जनपद कुशीनगर के ब्लॉक खड्डा के अंतर्गत में ग्रामसभा चमार डीहा में नहर के पास में रामकिशुन प्रसाद के खेत में गिरा बिजली का पोल गिर गया है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रात में बारिश और तूफान के कारण यह बिजली का पोल व तार समेत रामकिशुन प्रसाद के खेत में गिरा है जो कि एक पेड़ पर लटका हुआ व है अभी तक वहां बिजली कर्मी कोई नहीं पहुंचे है की पोल को सीधा करवाते हुए लाइन को सप्लाई करें।
0 टिप्पणियाँ