सांसद ने रोड का किया लोकार्पण, ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान में लेकर दिलाई थी मंजूरी

सांसद ने रोड का किया लोकार्पण, ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान में लेकर दिलाई थी मंजूरी



निघासन खीरी:ग्राम पंचायत मूडाबुजुर्ग के गांव शंकरी गौढ़ी में सिंगारे के खेत से सखरज के खेत तक 500मीटर खडन्जा कार्य का लोकार्पण खीरी सांसद ने किया।

शारदा नदी के नजदीक बसे गांव में बरसात के समय में लोगों को निकलने के लिए बहुत दिक्कत होती थी।लोगों का निकलना मुश्किल होता था।ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान में लेकर मंजूरी दिलाई थी।

जो आज कार्यदायी संस्था द्वारा आज कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस कार्य को प्रारंभ होने से लोगों में खुशी का माहोल बन गया है।लोगों ने खीरी सांसद की काफी प्रशंसा की।इसके बाद सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सकारात्मक परिवर्तन आया है लोगों की जरुरतें पूरी हो।जब जब देश प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है। तब तब लोगों के जीवन में परिवर्तन हुआ है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और धरातल पर दिख भी रही है। मंदिर के नाम पर विपक्षी दल राजनीति करते थे लेकन पूर्ण बहुमति से सरकार बनने पर भव्य राममंदिर अयोध्या में बन रहा है। विपक्ष मिल कर किसानो को बरगला रहा है।कृषि भूमि से संबंधित कानून नही है केवल फसल संबंधित कानून है किसान को बोने से पहले फसल का दाम तय हो जाएगा।मन चाहे दामों में किसान अपनी फसल बेंच सकता है।इसके बाद गेस्टहाउस आकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।कार्यक्रम का सांबोधन सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व नागेंद्र सिंह सेंगर ने भी किया।इस दौरान बनवारी लाल यादव,प्रज्ञान्द श्रीवास्तव,वीरेंद्र मिश्रा, रतीराम लोधी,संजय गिरी,राहुल निषाद,प्रादीप गुप्ता,प्रधानपति रमेश लोधी,अनमोल राज,आशीष निगम,घनश्याम निगम,लालधर चौहान, रविन्द्र राजभर,अमन अवस्थी,ध्रुव गुप्ता,हरिशंकर शर्मा,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ