तहसील सदर में कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सम्मान

तहसील सदर में कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सम्मान


लखीमपुर खीरी: मंगलवार को तहसील सदर में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें ज़िले के 15 कोरोना वारियर्स का सम्मान हुआ। विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह ने सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल की उपस्थिति में संयुक्त रुप से कोरोना काल के दौरान 24x7 उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने सभी कोरोना वारियर्स द्वारा संभाले गए उत्तरदायित्व के संबंध में विस्तार से जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन सभी अधिकारी- कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान निष्काम भाव से पूरे मनोयोग से सोंपे गए उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वहन किया।

इनको मिला सम्मान 

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वारियर्स जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र, जिलाधिकारी के स्टेनो राकेश कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रबंधन हेतु सूचनाकर्मी लोकेश कुमार गुप्ता, कोविड-19 चिकित्सालय जंगसड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमितेश,डीपीएम अनिल यादव, डॉ विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेदिक) डॉ रिशु, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. के सहायक अभियंता सुशील वर्मा, सीएचओ विकास शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर इंदु राज, अभिषेक गुप्ता, आलोक वर्मा, वार्डब्वाय, केंद्रीय औषधि भंडार सत्य प्रकाश, वाहन चालक राजेन्द्र पाल सिंह समेत कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किये गए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ