Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लग्जरी कार बाइक व असलहा कारतूस खोखा व लूटा गया तेल से भरा टैंकर बरामद


हरदोई। मल्लावां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय शातिर 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से एक लग्जरी कार बाइक व असलहा कारतूस खोखा व लूटा गया तेल से भरा टैंकर बरामद किया गया है।एसपी के मुताबिक इस बरामद तेल की कीमत करीब 35 लाख रुपये है।यह टैंकर की लूट 6 फरवरी को मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में हुई थी।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे पर 6 फरवरी को बीएम इंटर कालेज के पास कानपुर से शाहजहांपुर जा रहे तेल से भरे टैंकर को बदमाशों ने लूट लिया था और टैंकर चालक को बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया था।टैंकर लेकर बदमाश माधौगंज की तरफ जा रहे थे।माधौगंज थाना इलाके के फरहतनगर के पास फरहतनगर क्रासिंग के पास टैंकर का पटा टूट जाने के कारण टैंकर आगे नही जा सका।

Post a Comment

0 Comments