Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा की भावना का दिलाया एहसास



 जनपद कुशीनगर के डी 0आई 0जी0 /पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 21/02/2021 के क्रम में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नन्दा प्रसाद के प्रवेक्षण में व चौकी प्रभारी कटाई भरपुरवा राकेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा मंसाछापर बाजार में पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा की भावना का एहसास दिलाया। पैदल गश्त के दौरान चार पहिया व दो पहिय वाहनों चौराहों, भीड़-भाड़ वाली आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई । इस मौके पर चौकी प्रभारी कटाई भरपुरवा राकेश कुमार यादव एच0सी0 श्री प्रकाश सिंह एच0सी0 महेंद्र यादव कांस्टेबल गोपीनाथ कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल संतोष चौहान कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार कांस्टेबल सन्तोष कुमार कौशल कांस्टेबल राकेश यादव कांस्टेबल आजाद चौहान महिला कांस्टेबल ज्योति पाल कांस्टेबल विजय कुमार इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments