भीरा खीरी:स्थानीय गुलरिया चीनी मिल में जूनियर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ यूनिट हेडव उनकी पत्नी ने फीता काटकर किया।
गुलरिया चीनी मिल में चल रहे जूनियर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ यूनिट हेड एन0के0अग्रवाल,उनकी पत्नी कमला अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही प्रतियोगिता में रेड और व्हाइट दो टीमें बनाई गई।जिसमे रेड टीम के कप्तान इवान सर्राफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। वही व्हाइट टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 155 रन बनाए व्हाइट टीम की तरफ से माणिक मिश्रा ने 66,इवान सर्राफ ने 22,श्रेयांश ने 43 रन बनाए रेड टीम की तरफ से मुस्कान पांडेय ने 1 विकेट लिया।जवाब में उतरी रेड टीम ने 13 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई। रेड टीम की तरफ से संस्कार पाण्डेय ने सबसे ज्यादा 68रन बनाए वही माणिक मिश्रा ने 2 विकेट लिए विजेता टीम को यूनिट हेड एन0के0 अग्रवाल,कमला अग्रवाल ने शील्ड प्रदान की।मैच के दौरान यूनिट हेड की बेटी स्वेता अग्रवाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।मैच के दौरान उप महाप्रबन्धक (वाणिज्य)तुषार अग्रवाल,मानव संसाधन अधिकारी लखनलाल त्रिवेदी,अभिनेष मिश्रा अन्नू,संतोष सिंह,श्याम अग्रवाल,मानवेन्द्र सिंह,निवास कापरी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ