सीडीओ ने ग्राम पंचायत परौख में महामहिम_राष्ट्रपति के बड़े भाईसाहब के साथ की शिष्टाचार भेंट

सीडीओ ने ग्राम पंचायत परौख में महामहिम_राष्ट्रपति के बड़े भाईसाहब के साथ की शिष्टाचार भेंट

 


सीडीओ ने ग्राम पंचायत परौख में महामहिम_राष्ट्रपति के बड़े भाईसाहब के साथ की शिष्टाचार भेंट


प्रेरणा योजना तथा प्रेरणा से प्रेरणा को प्रेरणा तक के मूलमंत्र के साथ जनपद को प्रेरणा जनपद बनाने के बारे में कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी


परौख को देश का पहला सोलर ग्राम बनाने की तैयारी


 कानपुर देहात: जनपद में आज दिनांक को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने ग्राम पंचायत परौख में महामहिम राष्ट्रपति के बड़े भाई साहब के साथ शिष्टाचार भेंट की ।महोदया ने प्रेरणा योजना तथा प्रेरणा से प्रेरणा को प्रेरणा तक के मूल मंत्र से जनपद को प्रेरणा जनपद बनाने के बारे में कार्य योजना की विस्तृत चर्चा की गयी तथा प्रेरणा प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में संपूर्ण जानकारी दी गयी ।साथ ही साथ परौख को सोलर ग्रामऔर प्रेरणा ग्राम बनाने की एवं स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 से संतृप्त करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी l

ग्राम पंचायत परौख में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया क्योंकि पिछले चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत परौख में 5 कुपोषित बच्चे मिले थे इस बार सभी पांचों कुपोषित बच्चे लाल से पीली और हरी श्रेणी में आ चुके हैं तथा गांव में एक भी अति कुपोषित बच्चा नहीं बचा है। साथ ही साथ पिछले चौपाल में दिए निर्देश जैसे साफ-सफाई खेल का मैदान का समतलीकरण, पोषण वाटिका को बनाना बहुउद्देशीय भवन में विद्युतीकरण इत्यादि का भी निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया और खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम सचिव को निर्देश भी दिए गए । इसके अतिरिक्त महामहिम राष्ट्रपति जी के बड़े भाई तथा उनके निजी सचिव से महोदया ने विस्तृत चर्चा की जिससे ग्राम पंचायत परौख को देश का पहला सोलर ग्राम तथा पहला प्रेरणा ग्राम बनाया जा सके



महोदया द्वारा अतिथि गणों को अवगत कराया कि शासन से प्रेरणा ओजस प्रोजेक्ट की स्वीकृति ली गई है जिससे महिलाओं को सोलर टेक्नोलॉजी में पारंगत कराया जाएगा तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा सोलर लैंप, सोलर लालटेन एवं सोलर लाइटें जगह-जगह हर परिसंपत्ति में जैसे आंगनवाड़ी परिषदीय स्कूल, बहुउद्देशीय केंद्र ,प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास तथा हर सरकारी संपत्ति में लगाया जा सके और महिलाओं द्वारा सोलर लैंप, सोलर लालटेन एवं सोलर लाईटों की मरम्मत की जायेगी । साथ ही साथ गांव परौख में प्रेरणा पोषण वाटिका प्रेरणा कैंटीन तथा प्रेरणा के विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं और इसकी भी कार्य योजना बनाई गई है ।स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अंतर्गत पूरे गांव को सम्मिलित किया जा रहा है जिससे कि नाली खड़ंजा सोकपिट इत्यादि भी बनाया जाए और और गोबर का निस्तारण कराने के लिए भी एक व्यवस्था बनाई जा रही है। सीएसआर से बनी हर परिसंपत्ति का रखरखाव डेवलपमेंट तथा मॉडल आंगनबाड़ी की भी कार्य योजना में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिए गएl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ