Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मारहरा में चल रहा अबैध कटान ,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम




एटा । जनपद एटा के कस्बा मारहरा में त्रिलोकपुर बम्बे के पास चल रहा है लकड़ी का कटान । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गई । मौके पर करीब 5-6 पेड़ों के अवशेष मिले । वन विभाग की टीम के पहुचते ही लकड़ी माफिया वन बिभाग की टीम पर हाबी हो गए और गाली गलौज करने लगे । वहां उपस्थित लोगों ने बताया ठेकेदार किशनवीर नोजलपुर हाथरस का निवाशी है जो जनपद एटा के बोडर से लगता है और बताया यह ठेकेदार अक्सर यहां से चोरी छुपे लकड़ी का कटान कर ले जाता है जिसकी किसी को भनक भी नहीं लगती ।

Post a Comment

0 Comments