Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग ने 38 ली0 कच्ची शराब समेत 1200 किलोग्राम लहन बरामद




कासगंज । आज दिनांक 17 .03 .2021 को जिला आबकारी अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी पटियाली के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार तुसार गौरव, जितेन्द्र सिंह तथा थानाध्यक्ष सिढ़पुरा प्रेम पाल ने ग्राम मगथरा एवं ग्राम मनोनि में तथा काली नदी के किनारे एवं कुंवर पुर थाना सहावर में अकस्मात दबिश देकर लगभग 38 लीटर कच्ची शराब और 1200 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कच्ची शराब निर्माण में जुड़े लोग मौके से भाग गए। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में टीम मे जिला आबकारी अधिकारी एस0 के0 सिंह,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 परमहंस कुमार, तुसार गौरव , जितेंद्र सिंह मय हमराह, तथा थानाध्यक्ष प्रेम पाल सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र पुलिस टीम थाना सिढ़पुरा मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments