Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा के दावे की खोल रही पोल



अयोध्या उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते दुष्कर्म में मामले प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा के दावे की पोल खोल रही है मामला जनपद अयोध्या का है जहाँ चेकअप के बहाने एक महिला को चिकित्सालय के ड्रेसिंग रूप में ले जाकर दुष्कर्म किया गया महिला ने आरोप लगाया है कि वहां एक बाबा, कथित दलाल और निजी एंबुलेंस कर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए


दरसल 2 दिनों से अयोध्या में निवास कर रहे महिला की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से से श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला को इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन लगाए जाने के बहाने वहां पर मौजूद लोग ओपीडी के ड्रेसिंग रूम में ले गए। और एक बाबा, कथित दलाल और निजी एंबुलेंस कर्मियों मिलकर उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया


महिला के आरोप के मुताबिक इस दौरान वहां पर चार लोग मौजूद थे। जो सभी फरार हो गए इस मामले की जानकारी जब पीड़ित महिला ने अपने तीमारदार को दिया तो इसकी शिकायत तत्काल 112 पर की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है


सीएमएस डॉ.सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि महिला जो इस तरह का आरोप लगा रही है, पुलिस को सूचना दी गयी है और उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर को रेफर किया गया है। अभी पुलिस इस मामले के बारे में कुछ बताने से इंकार कर रही है

Post a Comment

0 Comments