Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आयुमान कार्ड बनाने का अभियान युद्वस्तर पर जारी, सभी पात्र निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करने हेतु अपना आयुमान कार्ड अवश्य बनवा लें-जिलाधिकारी



कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि शासन द्वारा 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुमान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धन परिवारों को आयुमान कार्ड के माध्यम से एक र्वा में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा चिन्हित चिकित्सालयों में दी जा रही है। चयनित पात्र लाभार्थियों के आयुमान कार्ड जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क बनाये जाने का अभियान युद्वस्तर पर जारी है। सभी पात्र निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करने के लिये अपने आयुमान कार्ड अवश्य बनवा लें। समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, आशा, आंगनबाड़ी अपने क्षेत्र के समस्त पात्रों को जागरूक कर उनका आयुमान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। सभी ईओ और खण्ड विकास अधिकारी गण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन जनसेवा केन्द्रों का निरीक्षण कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। लाभार्थी को आयुमान कार्ड बनवाने के लिये जनसेवा केन्द्र पर अपने साथ आधार कार्ड/राशन कार्ड साथ ले जाना होगा। अब तक आयुमान कार्ड बनवाने के लिये लाभार्थियों को 30 रू0 का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब सभी पात्र लाभार्थियों का आयुमान कार्ड जनसेवा केन्द्रों पर निःशुल्क बनाया जा रहा है। जनसेवा केन्द्र संचालकों को कोई पैसा नहीं देना होगा। जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा लाभार्थी का आयुमान कार्ड बनाते ही शासन द्वारा तुरंत उसके खाते में 12 रू0 का भुगतान कर दिया जायेगा। आयुमान के लाभार्थियों का केवल रजिस्ट्रेशन करना है, इसके बाद शासन द्वारा लाभार्थियों का पीवीसी कार्ड निर्धारित पते पर भिजवा दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments