Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आगामी त्यौहार होली, शब-ए-बरात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन



जनपद में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व आगामी त्यौहार होली, शब-ए-बरात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन व प्रविष्टि, चौकीदारों की मदद से सूचना संकलन, छोटी-छोटी घटनाओं में तत्काल कार्यवाही, C-PLAN को अपडेट करना, होलिका स्थल का निरीक्षण व विवाद का निस्तारण, शब-ए-बरात के जुलूस के संबंध में, अवैध शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाने, चुनाव व त्यौहारों में शस्त्रों के सत्यापन के संबंध में, पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु, महिला संबन्धी अपराधों के रोकथाम व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्यौहारों दृष्टिगत निरंतर ग्राम भ्रमण कर सतर्कता रखने व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तिलोई आनन्द कुमार, अमेठी अर्पित कपूर, पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश सिंह व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments