पुलिस अधीक्षक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओ को जागरूक कर आत्मरक्षा हेतु दिये टिप्स

पुलिस अधीक्षक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओ को जागरूक कर आत्मरक्षा हेतु दिये टिप्स



उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज दिनांक को महिलाओं एवं बच्चियों को सजग, स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनाँक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज जनपद बहराइच में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के क्रम में संबोधित किया तथा उनके द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए । मिश्र ने अपने संबोधन में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के लिये जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरो जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0-1076, वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नं0-181, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0-1098, यू0पी0-112 आदि जिनको समय पड़ने पर उपयोग करने के बारे में बताया गया इसके साथ ही यह भी बताया कि जनपद में महिला पी0आर0वी0 संचालित है जिसको रात्रि के समय आवश्यकता पड़ने पर भी उपयोग किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला आरक्षियों द्वारा बालिकाओ को अपनी आत्मरक्षा कैसे करनी है के ट्रिक्स भी सिखाए गए इसके अतिरिक्त श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ