Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आगामी पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत DM एवं SP समस्त राजपत्रित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक



जनपद बुलन्दशहर में आज दिनांक को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एडीएमई, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार सहित समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में आगामी पर्व महाशिवरात्रि व अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन करने/कराने एवं आगामी त्योहार महाशिवरात्रि को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं/काॅवड़ियों द्वारा गंगा सहित विभिन्न नदियों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिवमंदिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है एवं कुछ शिवमंदिरों पर मेले लगते हैं तथा कुछ शिवमंदिरों पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments