मतदान केंद्र पर दिखी सफारी, स्कार्पियो, डीएम ने कराया सीज

मतदान केंद्र पर दिखी सफारी, स्कार्पियो, डीएम ने कराया सीज




जिलाधिकारी व एसएसपी सबसे पहले अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र सराय रासी में चल रहे मतदान का निरीक्षण किया। जिसके बाद विकास खण्ड पूराबाजार के मड़ना गए। वहां सेपूराबाजार के रामपुर पुवारी के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां जानकारी होने पर मतदाता को लेकर आए सफारी वाहन को सीज करने का आदेश दिया। इसी क्रम में अतिसंवेदनशील केंद्र मया बाजार के दलपतपुर, जरही व अन्य मतदानस्थलों का जायजा लेते हुए मतदाताओं से 2 गज की दूरी रखने तथा मास्क लगाए रखने की अपील कर मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खंड तारुन के ग्राम करिया चितावा में भी एक चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो वाहन सीज करने के निर्देश दिए। विकास खण्ड तारून के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऊचागाव, रामपुर भगन, दशरथपुर मे का भम्रण किया। सभी स्थलो पर कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन किये जाने का निर्देश डीएम व एसएसपी ने दिए। वहां से अधिकारियों का काफिला पूर्व माध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ी, अति संवेदनशील देवई, प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव पहुंचकर कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के लिए सख़्त लहजे में चेताया।वहीं सीडीओ अयोध्या अनिता यादव का काफिला सोहावल ब्लॉक के कोला मतदानस्थल मिला। जहां सबकुछ शांतिपूर्ण चल रहा था। जिसके बाद सीडीओ मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत पूरे काजी के मतदान बूथ का भ्रमण किया। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइंस का शतप्रतिशत अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया। सीडीओ ने ग्राम पंचायत जरायल कला विकास खण्ड रूदौली के मतदान बूथ का भ्रमण किया यहां भी मतदाताओं में कोरोना को लेकर लापरवाही दिखी। कोविड-19 की गाइडलान का शतप्रतिशत अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ