शारदीय चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर लेहड़ा देवी मंदिर परिसर का पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

शारदीय चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर लेहड़ा देवी मंदिर परिसर का पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


 


  जनपद महराजगंज में शुरू हो रहे शारदीय चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर लेहड़ा देवी मंदिर परिसर का  पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन पूजन हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करने एवं मास्क लगाए जाने को लेकर निरंतर पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकरों से जागरूक किया। तथा कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन कराने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड को भी लगाया गया है । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिविल पुलिस के जवान, पीआरडी, होमगार्ड व महिला पुलिस की तैनाती की गई है तथा पुलिस की सहायता के लिए पुलिस मित्र व डिजिटल वॉलिंटियर के सदस्य भी लगाए गए हैं प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ