Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दो महिला समेत सात तस्कर को पुलिस ने देशी व अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार




बाराबंकी। कार सवार तस्करों समेत सात लोगों को पुलिस ने देशी व अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसमे दो महिलाएं भी शामिल हैं।कोतवाली नगर पुलिस ने बृजेश कुमार विश्वकर्मा निवासी शुक्लाई को 25 शीशी विन्डीज देशी शऱाब के साथ पकड़ा है। इसी प्रकार थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनेश कुमार रावत निवासी मालिनपुर व बाबूराम रावत औदानपुरवा दरियाबाद और देवनरायन विश्वकर्मा निवासी धरौली को 130 शीशी देशी शराब वाह आरेंज के साथ पकड़ा। ये सभी सनी निशान कार यूपी 32 ईएम 8705 पर सवार थे।थाना बड्डूपुर पुलिस ने शकील निवासी ररिया टाण्डा को व थाना रामनगर पुलिस ने रीता देवी व कुसुम निवासी सिसौण्डा को 20-20 लीटर शराब के साथ पकड़ा है।

Post a Comment

0 Comments