औरास उन्नाव। औरास बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में घट रही हैं।बिजली विभाग की लापरवाही एक परिवार के लिए भारी पड़ सकती है। बिजली विभाग द्वारा हाई टेंशन तार को एक घर के ऊपर से इस प्रकार से निकाला गया है कि वह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। बिजली विभाग द्वारा लटकते झूलते तार दिन प्रतिदिन हादसों को दे रहें हैं।दावत औरास पवार हाऊस में संविदा पर तैनात कर्मचारी अवैध वसूली करनें में लगे हैं। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा हैं। आपको बताते चलें विकास खण्ड औरास में बिजली पावर हाऊस से परौरी फिडर जानें वाली ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन के तार एकदम जर्जर हो चुके हैं। जिससे कारण तार टूटने से कई लोगों की पूर्व में मौतें भी हों चुकीं हैं। बुधवार को भोर पहर औरास के गांव गेरूआ निवासी अखिलेश यादव पुत्र टीकाराम संडीला से बाइक से सीमऊ नहर पटरी से घर वापस आ रहा था।अभी वह अमरनाथ महाविद्यालय के आगे कुछ ही दूरी पर हीं पहुंचा था।तभी सड़क पर झूल रहे ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।आनन फानन परिजनों ने औरास सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत में होने के बाद घर भेज दिया गया। औरास पवार हाऊस से परौरी फिडर जानें वाली लाइन के तार एकदम जर्जर हो चुके हैं। कई बार ग्रामीणों ने जर्जर तारों की शिकायत की लिखित बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को दीं। लेकिन बिजली विभाग द्वारा न तो हाईटेंशन लाइन के तार बदले और तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की। जिससे लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया औरास पवार हाऊस में संविदा पर तैनात कर्मचारी केवल क्षेत्र में अवैध उगाही करनें में मस्त हैं।
बिजली विभाग द्वारा लटकते झूलते तार दिन प्रतिदिन हादसों को दे रहें हैं।दावत औरास पवार हाऊस में संविदा पर तैनात कर्मचारी अवैध वसूली करनें में लगे हैं। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ