केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के तेजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात फिर चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर सब मर्सिबल पम्प और 50 मीटर बिजली का केबल काट ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप गुरुवार को जब विद्यालय पहुंचे तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि इस बार य़ह सातवीं बार चोरी हुई है। हेडमास्टर ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस विद्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है। ऐसे में चोरों ने सब मर्सिबल पम्प चुराकर पीने के पानी की समस्या खड़ी कर दी है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ