Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

क्षेत्र का विकास व समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना एक मात्र लक्ष्य : प्रधान पद प्रत्याशी मोहन भारती

 


 कुशीनगर जनपद के थाना खड्डा के अंतर्गत ग्राम भैंसहा से कर्मठ संघर्षशील एवं शिक्षित प्रधान पद प्रत्याशी मोहन भारती का लक्ष्य गरीब असहाय और निचले तबके के लोगों की सहायता करना है उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव में हमारी जीत गरीब, असहाय, क्षेत्र का विकास सहित गरीबों ,शोषितों ,वंचितों की जीत होगी जिनको अब तक विकास से वंचित रखा गया है


  ! जाती पाती पूछे ना कोई !

!! हरि को भजें तो हरि को होई !!


उक्त मुहावरे को चरितार्थ करते हुए मोहन भारती ने कहा हमारी सोच जाति-पाति की संकीर्ण सोच से कोसों दूर है जाति के नाम पर राजनीति करने वाले दलों को इस बार सबक अवश्य सिखाये मुझे उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र के लोग हमारा समर्थन करेंगे और मै अपने क्षेत्र के लोगों का आजीवन ऋणी रहूंगा

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments