कुशीनगर :ट्रक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 13 राशि गोवंश किया बरामद

कुशीनगर :ट्रक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 13 राशि गोवंश किया बरामद



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट

कुशीनगर की पटहेरवा पुलिस ने ट्रक से 13 गोवंशीय पशु बरामद किया है। इन बेजुबानो को बध के लिए तस्कर विहार की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटहेरवा पुलिस टीम ने मंगलवार को पटहेरिया तिराहे के पास से एक ट्रक वाहन न0 UP 38 T 1414 को रुकने का इशारा किया तो चालक व तस्कर ट्रक छोड़ फरार हो गये । तलाशी ली गयी तो ट्रक में क्रूरता पुर्वक बांधकर रखे 13 राशि गोवंशी पशु बरामद हुए। पटहेरवा थाने में मु0अ0सं0 178/21 धारा 3/5ए,बी/8 गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम, 429 भादवि0 में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर ,तस्करो की खोजबीन के साथ अग्रीम कार्यवाई शुरू कर दी है।

इस कार्यवाई में यह पुलिस कर्मचारी शामिल थे‌

1.उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर  

2.हे0का0 मेराज अहमद थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

3.का0 सूरज गिरी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

4.का0 चन्द्रमा मौर्य थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

5.का0 जितेन्द्र पाल थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ