कुशीनगर :कोरोना से बचाव में शिथिलता पर जिलाधिकारी नाराज ,सीएमओ को फटकारा

कुशीनगर :कोरोना से बचाव में शिथिलता पर जिलाधिकारी नाराज ,सीएमओ को फटकारा

फोटो:कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड नियंत्रण टीम की बैठक लेते डीएम एस राजलिंगम ।।


कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

कोरोना से बचाव हेतु केवल बैठक में शामिल हो जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते ,ईमानदारी से कार्य करना होगा:डीएम एस राजलिंगम 

यह तल्ख टिप्पणी कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी नियंत्रण की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैया पर की । डीएम ने इस बैठक में सी एम ओ नरेन्द्र कुमार गुप्ता से नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की गाँव में डोर टू डोर सर्वे व सर्विलांस टीम का कार्य संतोषजनक नहीं है इसमे तुरंत सुधार होना चाहिए ।हवा हवाइ नहीं धरातल पर वास्तविक रूप से कोरोना से निपटने का किस तरह कार्य चल रहा है ,इसका सही फीडबैक जरूरी है। डीएम ने जनपद के आयूष एवं होम्योपैथिक चिकित्सको की सूची तैयार कर इनको कोरोना से बचाव वाली टीम में शामिल करने का निर्देश देते हुए कहा की इससे काफी मदद मिलेगी ।डीएम ने उपस्थित अधिकारियों से कहा की प्रति दिन वर्चुअल बैठक कर आर आर टी से संवाद स्थापित कर जो समस्या आए उसे तुरंत ठीक किया जाय ,यह समय पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने का है केवल बैठक में आ जाने व रिपोर्ट दिखाने भर से आप का कार्य समाप्त नहीं होता ।डीएम के फटकार व कड़े रूख के बाद संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। डीएम के कार्यप्रणाली से अवगत अधिकारियों को पता है कि डीएम आकड़े पर नहीं हकीकत में विश्वास रखते हैं।

इस अवसर पर जिला अधिकारी एस०राजलिंगम के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता मुख्य चिकित्साअधीक्षक बजरंगी पांडे एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।

दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ । 

बेवजह घर से बाहर न निकले । 

आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ