वृद्ध किसान बृजभूषण तिवारी को रास्ते में गिरने से मौत
खेत में काम करने गए थे बृजभूषण तिवारी
खड्डा/कुशीनगर (सुदामा सिंह पटेल ) :जनपद कुशीनगर के तहसील पडरौना अंतर्गत ग्राम सभा लीलाधर छपरा निवासी विद्या भूषण तिवारी उम्र 68 वर्ष खेत में काम करने गए थे काम खत्म होने के बाद से जब वह घर अपने लौट रहे थे उस समय शाम 4:00 बजे गांव के ही समीप पुलिया पर गिर गए जिसे उन्हें काफी छोटे आई गईं जब वहां के राहगीर करीब जाकर देखें तो बहुत ही बुरी तरह उनका चोट लग गई थी
जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक मौके पर ही उनकी मृत्यु किसान विद्या भूषण तिवारी की 6 बेटियां व एक लड़का हैं जिनमें से लड़के की शादी अप्रैल महीने में ही होने वाली थी तभी अचानक विद्या भूषण तिवारी काम कर अपने खेतों से लौट रहे थे तभी अचानक उनको चोट लगी जिससे मौके पर उनकी मृत्यु हो गई गांव में छाया मातम बताया जा रहा है
कि विद्या भूषण तिवारी अति गरीब हैं और उनकी 6 बेटियां व एक लड़का हैं जिनमें से लड़के की शादी अप्रैल माह में होनी थी लेकिन विद्या भूषण तिवारी कि इस तरह मृत्यु हो जाने के कारण परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम छाया हुआ है जिस बेटी की अगले ही माह अप्रैल में शादी होनी थी वह लड़का अपना आपा खो दे रहा है बार-बार रो-रो कर यही कह रही है कि हमारे पिताजी कहां चले गए!
बताते चले की विद्या भूषण तिवारी एक बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं जो की एक किसान हैं और उनकी 6 बेटियां व एक बेटा हैं लेकिन इस तरीके से उनकी मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार में मातम छाया हुआ है बताया यह जा रहा है कि वही एक अपने परिवार का देखभाल करने वह खेत में काम कर खिलाने वाले वह इकलौते व्यक्ति थे अब उनके परिवार का भरण पोषण कैसे चलेगा और 6 बेटियों की अब शादी कैसे होगी गांव वालों का कहना यह है कि सरकार के द्वारा इन बेटियों को मदद किया जाए।
0 टिप्पणियाँ