Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर प्रदेश सरकार निर्दोषों का कर रही हैं उत्पीड़न:अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर प्रदेश सरकार निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है। सब्जी, दूध लाने के लिए निकले लोगों पर पकड़कर न सिर्फ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया बल्कि उन्हें जेल भी भेज दिया गया है। यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर किया जा रहा है।


कांग्रेस पार्टी जन भावनाओं को दबाने की सरकार की मंशा को कभी कामयाब नहीं होने देगी। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। साथ ही पार्टी की मांग है कि मामले की न्यायिक जांच के साथ साथ इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को 25-25 लाख रुपये और जो घायल हुए हैं, उन्हें 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।   


सोमवार को अजय कुमार लल्लू गोरखपुर पहुंचने के बाद नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के मामले में गिरफ्तार किए गए युवकों के शाह मारुफ, खूनीपुर, इलाहीबाग, घासीकटरा घर जाकर उनके परिजनों से मिले।


इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार निर्दोष लोगों को जबरन दंगा भड़काने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जबकि आम जनता शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे थे।


सरकार के कुछ उपद्रवी लोग भीड़ में घुसकर माहौल को खराब किये। स्थानीय लोगों द्वारा ऐसे शख्स को भीड़ ने पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन उनको छोड़कर सुपुर्द करने वाले लोगों को ही फर्जी मुकदमे में फंसाकर सरकार के इशारे पर उनके साथ घोर अन्याय कर रही है। यह सरकार संविधान विरोधी हो चुकी है। संविधान को बचाने के लिए हम कांग्रेसजन संघर्ष करेंगे। 


Post a Comment

0 Comments