हैदराबाद एनकाउंटर: सवालों के कटघरे से ...फूल बरसाने तक, पुलिस के इंसाफ पर बंट गए लोग

हैदराबाद एनकाउंटर: सवालों के कटघरे से ...फूल बरसाने तक, पुलिस के इंसाफ पर बंट गए लोग



हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। 


पुलिस मुठभेड़ में हुई मौतों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए दिखाई दिए। एक समूह जहां इस एनकांउटर का विरोध करता दिखा तो वहीं दूसरी ओर इसके समर्थकों ने भी जमकर पुलिस वालों का पक्ष लिया।  इस घटना को लेकर बंट जाने वाले कमोवेश सभी तरह के पेशों और गैरपेशेवर लोग हैं। इनमें नेता, अभिनेता से लेकर खेल के मैदान के धुरंधर तक शामिल हैं। राजनेताओं में कई लोगों ने इस मुठभेड़ का समर्थन किया तो कई ने सवाल उठाए। इसके विपक्ष में सांसद मेनका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, पी चिदंबरम ,शशि थरूर व सीताराम येचुरी ने आवाज उठाई तो उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, जया बच्चन ने इसका समर्थन किया। कुछ राजनेताओं जैसे अखिलेश यादव, मायावती, अनुप्रिया पटेल ने संतुलन बनाते हुए भी अपनी बात रखी। जानिए किसने क्या कहा...



पक्ष में बोले ये लोग


गौतम गंभीर
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि न्यायिक प्रणाली को सुधारने की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और मृत्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए। अगर वे (पशु चिकित्सक बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी) भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।



रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि एक आम नागरिक के तौर पर मैं खुश हूं कि उनका वह अंत हुआ है, जैसा हम लोग चाहते थे। लेकिन, ऐसा न्याय कानूनी सिस्टम के तहत होना चाहिए था। यह सही प्रक्रिया के तहत होना चाहिए था।


लॉकेट चटर्जी
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ऐसे मुठभेड़ को वैध करार दे देना चाहिए। 


बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि बलात्कारी और आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों को ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए। ऑन द स्पॉट फैसला होना चाहिए। इस तरह के खूंखार अपराधियों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। 


जया बच्चन
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, देर आए दुरुस्त आए 


भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब कोई अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है।


मीनाक्षी लेखी, सांसद भाजपा
पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है। 


शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम मध्य प्रदेश
नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए।


मायावती, पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख
दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा। तभी दुष्कर्मी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है।


उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री
मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जय तेलंगाना पुलिस।


स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग
दोषियों को छह महीने के भीतर फांसी पर लटका देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो शायद देश भर की पुलिस यही करने लग जाएग।


इंद्रकरण रेड्डी, कानून मंत्री, तेलंगाना
कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ