महराजगंज: युवती की हत्या का खुला राज पुलिस ने 24 घंटे के बीच ही हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

महराजगंज: युवती की हत्या का खुला राज पुलिस ने 24 घंटे के बीच ही हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले के गांव में युवती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के बीच ही सुलझाते हुए उसकी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार सुबह शौच के लिए निकली युवती की हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव के ही गन्ने के खेत में पाया गया। उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से चोट के निशान थे।


एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की गई। युवती के कत्ल का आरोप गांव के ही एक सूरज नाम शख्स पर लगा है। मृतका के पिता से बात करने पर पता चला कि युवती की गांव के ही सूरज सिंह उर्फ बबलू से लगभग 3-4 साल से फोन पर बातचीत होती थी। उससे उसका संबंध था लेकिन पिछले आठ-दस दिन से युवती का अपने जीजा के छोटे भाई से बात होना पाया गया और उससे उसकी शादी की बात भी चल रही थी।


युवती द्वारा अपनी शादी की बात आरोपी से बताए जाने पर उसने उसे डांटा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह उसने युवती का उसका पीछा किया। बातचीत के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ