कुशीनगर: अबैध शराब की तस्करी में संलिप्त 15 हजार रुपये का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार....

कुशीनगर: अबैध शराब की तस्करी में संलिप्त 15 हजार रुपये का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार....

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.19 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा

सिसवा बाजार के पास से 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 रामानन्द यादव साकिन अहिरौलीदान थाना तरया सुजान कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त विगत दिनांक 10.10.18 को तत्कालीन

प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार पाठक द्वारा मुखविर की सूचना पर अहिरौलीदान गण्डक नदी के उस पार रेत से 26 ड्रम स्प्रीट, 150 पेटी क्रेजी रोमियो शराब, 50 पेटी रेश बाण्ड ह्वीस्की 20 पेटी लैला शराब भारी मात्रा में खाली शीशी ढक्कन रैपर क्यूआर कोड बरामद किया गया था

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त छोटेलाल सहित 14 व्यक्तियो के विरूद्ध नामजद एफआईआर मु0अ0सं0 509/18 धारा 420,467,468,471,272,273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधि0व 54/64 कापी

राईट एक्ट व 103,104 इण्डियन ट्रेड मार्क एक्ट दर्ज किया गया था। विवेचना से नामजद 14 व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य 14 व्यक्तियो का नाम प्रकाश में आया जिनमें अभियुक्त राधेश्याम यादव उपरोक्त का नाम भी था। तब से लेकर पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी।

राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 रामानन्द यादव साकिन अहिरौलीदान थाना तरया सुजान कुशीनगर हा0मु0 खैरटिया थाना तरया सुजान कुशीनगर।  15 हजार रूपये का इनामिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम -प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह थाना तरया सुजान कुशीनगर, उ0नि0 जगमोहन राय थाना तरया सुजान कुशीनगर , आरक्षी दिवाकर यादव थाना तरया सुजान कुशीनगर , आरक्षी शिव प्रकाश थाना तरया सु जान कुशीनगर

बैध शराब को अबैध तरिके से तस्करी कर जाने वाले दो शराब तस्कर बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकार तमकुहीराज के नेतृत्व में अबैध शराब विक्रय/परिवहन /निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा वैध शराब को अवैध तरीके से बोलेरो में भरकर तस्करी कर ले जायी जा रही 34 पेटी में कुल 1530 शीशी 306 लीटर के साथ 02 शराब तस्कर 1.विरेश कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद साकिन बेदूपार एहतमाली थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 2.रामनाथ सिंह पुत्र महाश्री साकिन अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदगी व गिरप्तारी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 541/19 धारा 60/62/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त, विरेश कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद साकिन बेदूपार एहतमाली थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , -रामनाथ सिंह पुत्र महाश्री साकिन अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण, बोलेरो संख्या यूपी 57 डब्लू 3586 पर 34 पेटी कुल 1530 शीशी 306 लीटर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार सिंह , उ0नि0 श्री जगमोहन राय , आरक्षी दिवाकर यादव  , आरक्षी शिव प्रकाश थाना तरया सुजान कुशीनगर

थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र लालबाबू यादव साकिन शास्त्री नगर वार्ड नं0 14 बगहा जनपद पश्चिमी चम्पारण(बिहार) के कब्जे से 01 पेटी मे 48 पीस फ्रूटी PM अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 179/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामाश्रय पासवान पुत्र स्व0 सुकई साकिन हरपुर माफी कटहरीया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 344/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ