kidnapping:अमेठी की महिला ने पति के अपहरण का लगाया आरोप

kidnapping:अमेठी की महिला ने पति के अपहरण का लगाया आरोप

kidnapping:अमेठी की महिला ने पति के अपहरण का लगाया आरोप




kidnapping: अमेठी जिले के श्रवणपुर रानी पेट्रोल पम्प के सामने की नीतू सिंह ने कोतवाली कर्वी में दी तहरीर में कहा कि उसके पति आशुतोष सिंह (35) व मित्र के दो बच्चे शाश्वत पाण्डेय (20) व निशान्त पाण्डेय (18) साथ में थे। 25 अप्रैल को जिला खनिज कार्यालय चार लाख की बंधक धनराशि देने गये थे। सवेरे सात बजे अमेठी स्थित घर से दोपहर 12 बजे खनिज कार्यालय पहुंचे थे। 

 पीडिता ने शुक्रवार को तहरीर में बताया कि खनिज कार्यालय से काम निपटाकर जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले, नीतीश कुमार मोबाइल नम्बर 6392393706 व अन्य गिरोहबन्द लोगों ने आशुतोष सिंह की गाडी को बंधक बनाकर अपहरण कर ले गये। गाडी पर अन्य लोग भी मौजूद थे। दोपहर बाद से सभी मोबाइल नम्बर के स्वीच आफ बता रहे हैं। 

पीडिता ने कर्वी कोतवाल से अनुरोध किया कि उसके पति व अन्य दो लोगों को मुक्त कराकर सुरक्षित घर भेजा जाये। इस बाबत सोशल मीडिया सेल ने कहा कि पीडिता ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की।

 शिकायत मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी। मीडिया सेल ने बताया कि दोनों पक्ष कौशाम्बी थाने में मौजूद है। मामला रुपयों के लेन-देन का है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ