Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: छितौनी इंण्टर कॉलेज छितौनी के खेल मैदान में प्रमियम क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,देखे विडियो...


कुशीनगर जनपद के खड्डा विकास खण्ड अन्तर्गत छितौनी इंण्टर कॉलेज छितौनी के खेल मैदान में प्रमियम लींग(C.PL) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 29-12-2019धुमधाम से हुआ। जिसको बतौर मुख्यातिथि खड्डा ब्लाक के प्रमुख जिलाजीत यादव विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सुभाष चन्द्र जायसवाल जी के द्वारा फीता काट कर किये। वही ब्लाक प्रमुख ने दर्शकों का अभिनंदन किया


   
उदघाटन मैच का शुभारंभ करते हुये   प्रमुख जिलाजीत यादव का कहा कि जिस तरह युवा स्वास्थ्य के प्रति ध्यान न देकर नशा की ओर तेजी से बढ़ रहे है। जो स्वस्थ समाज की स्थापना के लिये भयवावक है। इसलिये हमें नयी पीढ़ी को दिशा देने के लिये खेल कुद प्रतियोगिता काआयोजन करना चाहिये। जिससे नयी पीढ़ीयों में खेल के प्रति रुची बढेगी । विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चन्द्र जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजकों के लिये आभार प्रकट किये। 


वही 16ओवर की उद्धाटन मैच ठूठीबारी बनाम बिहार बगहा के बीच खेला गया। जो टांस जीत कर बगहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में सभी विकेट खो कर 129 रन बनाये । जिसके जबाब में ठूठीबारी ने 16 ओवर में 5विकेट खो कर 129 रन की लक्ष्य की पिछा करती हुई/132रन बनाकर मैच जीत लिया है,
    इस दौरान आयोजक  अमित गिरी,प्रिशू गुप्ता,मेराज आलम, सूरज रौनियार आदि सैकडों दर्शकगण कड़ाके की सर्दी में भी मैच का लुफ्त उठाते हुए मौजूद रहें,


Post a Comment

0 Comments