जनपद श्रावस्ती में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे दिनांक 24.01.2020 को निम्न कार्यवाही की गई-
थाना सिरसिया पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजाराम पासी पुत्र रामगोपाल पासी नि0 बनियागॉव थाना भगवानपुर जिला बांके राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 120 बोतल नाजायज शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया।
यातायात अभियान
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शातिर अपराधियो, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनो, हेलमेट व सीट वेल्ट धारण न करने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 37 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 39,200 शमन किया
0 Comments