कुशीनगर: चोरी की 02 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार...

कुशीनगर: चोरी की 02 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार...

जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  06 जनवरी 2020 को थाना कुबेरस्थान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2020 धारा 379/411Ipc से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त मो0 तालीम मंसूरी पुत्र इन्ताफ मंसूरी सा0 सरया डीह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को व मु0अ0सं0 217/19 धारा 379/411IPC से सम्बन्धित अभियुक्त मौ0 सफिउल्लाह अंसारी पुत्र बलाकत अंसारी सां0 पिपरावर सिवान मंगलटोली (रामकोला बाजार के दक्षिण ) थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद एंडरायड मोबाईल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त
मो0 तालीम मंसूरी पुत्र इन्ताफ मंसूरी सा0 सरया डीह थाना केबरस्थान जनपद कुशीनगर ।
मौ0 सफिउल्लाह अंसारी पुत्र बलाकत अंसारी सां0 पिपरावर सिवान मंगलटोली (रामकोला बाजार के दक्षिण) थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।


बरामदगी
दो अदद एंडरायड मोबाईल (एक अदद सैमसंग व एक अदद एम0आई0 मोबाईल)


गिरफ्तार करने वाली टीम
SO  महेन्द्र कुमा चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।
उ0नि भगवान सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।
का0 अनिल सिहं थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।


अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-01)-


थाना हनुमानगंज
थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त छोटू चौहान पुत्र चन्द्रिका चौहान साकिन डुमवलिया थाना पटखौली जनपद पं0 चम्पारण बिहार के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 09/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 01)-
थाना को0 पड़रौना-
थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामवृक्ष पुत्र स्व0 जवाहिर साकिन टोला मुसहरी पट्टी थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 28/20 धारा 363,366,342 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 02)-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 10 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


कार्यवाही एक नजर में
मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-00, कुल वाहन 23-, शमन शुल्क-11000/-
आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-मु0-01, अभि0-01, बरामदगी- 10 ली0 अवैध कच्ची शराब
41/411 में की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-02, बरामदगी- 02 अदद एंडरायड मोबाईल (एक अदद सैमसंग व एक अदद एम0आई0 मोबाईल)
वारंटियों की गिरफ्तारी- (02)
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(01)
जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-16) ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ