कुशीनगर: जलनिकासी नही होने कारण नाली व बरसात की पानी से मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा पानी,बेखबर हैं जिम्मेदार

कुशीनगर: जलनिकासी नही होने कारण नाली व बरसात की पानी से मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा पानी,बेखबर हैं जिम्मेदार


कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा रामपुर जंगल के पुराना टोला में विगत 3 वर्षों से जलनिकासी नही होने कारण नाली व बरसात की पानी से मुख्य मार्ग पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों सहित राहगिरों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है वही लाखों का बना पीच रोड व इण्टरलाकिंग सड़क भी टूट रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों बार ग्राम प्रधान से लगायत बी डी ओ तक नाली निर्माण कराने की मांग कर थक गये है। दर्जनों परिवार के लोगों ने सड़क के किनारों खडा होकर आक्रोश व्यक्त करते हुये ब्लाक सहित जिला के जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या का निदान जल्द कराने की मांग की है। 



बताते चले कि उक्त विकास खण्ड के ग्राम रामनगर से रामपुर को जोडने वाली पीच रोड व इण्टरलाकिंग का सड़क है। जो रामपुर जंगल के खास टोला होते मलहिया को जाती है। पुराना टोला का करीब 1500 की आबादी है। जहां नाली नही होने के कारण घरों के साथ बरसात की पानी सड़क पर लग जाती है। जिससे जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है। जिससे लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पडता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लगात सचिव व बीडीओ खड्डा से भी नाली निर्माण कराने की मांग को किये है। लेकिन अभी तक नाली की निर्माण नही हो सकी। जिससे आक्रोशित ग्रामीण जय प्रकाश , चन्नर , मनोज गुप्ता , मीना देवी आदि ने जलजमाव स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर ब्लाक सहित जिला प्रशासन से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ