जनपद में प्रत्येक रविवार को परामर्श केन्द्र के बैनर तले आयोजित होने वाला परिवार की आपसी बिबाद के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पड़रौना में आयोजन किया गया। जिसके क्रम में आज रविवार को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पारिवारिक विवाद व पति पत्नी के मध्य चल रहे विवादों के कुल पांच मामले पटल पर आए ,जिसकी सुनवाई व काउंसलिंग की गई। सभी पीड़ित लोगों की बात सुनते हुये महिला प्रभारी निरीक्षक विभा पांडेय महिला थाना पड़रौना के अथक प्रयास से कुल तीन मामलों का सफल निस्तारण किया गया, वही पति पत्नी के दो मामलों में विदाई कराई गयी।परिवार परामर्श केंद्र के सफल आयोजन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विभा पांडेय व कांस्टेबल नीलेश पांडेय, राधा चतुर्वेदी, संध्या सिंह, आस्था सिंह का विशेष योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ