Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था न होने से ठिठुर रहे लोग

कुशीनगर: कुशीनगर जिले में मौसम की बेरुखी शनिवार को भी जारी रही। ठंड ने जहां लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है, वहीं गलन ने लोगों को घरों व कमरे में दुबकने को मजबूर कर दिया है। शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था से जहां राहगीरों व आसपास के लोगों को राहत मिल जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। प्रशासनिक जिम्मेदार भी इसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जिले में दो सप्ताह से अधिक समय से मौसम खराब है। बीच में इक्का-दुक्का दिन खिली धूप ने लोगों को राहत दी थी मगर दोबारा खराब हुए मौसम ने लोगों की मुश्किलों को काफी हद तक बढ़ाने का काम किया है। शहरी क्षेत्र में सभी सार्वजनिक स्थलों व प्रमुख जगहों पर अलाव जल रहे हैं, इससे राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों को काफी हद तक राहत मिल जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र का दायरा बड़ा है, वहां पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, जिससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। यदि समय रहते अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई गई तो आमजन की मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर के जिम्मेदार ग्रामीण क्षेत्र में अलाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं, जिससे हर वर्ग को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।


Post a Comment

0 Comments