गोरखपुर कैंट - बाल्मीकि नगर रेलमार्ग का होगा दोहरीकरण, सांसद कुशीनगर का प्रयास लाया रंग

गोरखपुर कैंट - बाल्मीकि नगर रेलमार्ग का होगा दोहरीकरण, सांसद कुशीनगर का प्रयास लाया रंग


रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के को जोड़ने वाली रेल मार्ग गोरखपुर कैंट - बाल्मीकि नगर के दोहरीकरण कार्य को हरी झंडी दे दी है,
 992 करोड़ की लागत से इस 87 किलोमीटर लंबी रेल मार्ग पर एक और रेल लाइन बिछाई जाएगी । इसको लेकर यात्रियों में खुशी का लहर दौड़ गया हैं 
खडडा ब्लॉक के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में जिला पंचायत सदस्य सन्दीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया गया और कुशीनगर के सांसद विजय दुबे को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह ने कहा कि दोहरीकरण होने से ट्रेनों का संचालन बढेगा और जो ट्रेने लेट-बिलेट चलती हैं उससे भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान जयप्रकाश सिंह, रामनरेश सिंह, घनश्याम केशरी, रमेश केशरी, राम परिखन, नीतीश सिंह, प्रियेश, द्विग्विजय सिंह, परमात्मा प्रजापति, राजेश गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला, चन्द्रभान, बिकाऊ चौहान, रमाशंकर सिंह, परमहंस सिंह, अंशु चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ