जनपद सीतापुर में जनहित महमूदाबाद की संस्था फैज़ ए आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ने सरकारी बस स्टॉप के सहन में लगे हुए सूखे पेड़ो को कटवाने की मांग की है/ जिसके सम्बन्ध में संस्था ने एक पत्र परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय सहायक प्रबंधन को अवगत कराया है कि महमूदाबाद रोडवेज़ बस स्टॉप के सहन में ओर कुछ सूखे पेड़ लगे हुए है जो किसी हादसे को बढ़ावा दे रहे है/ पेड़ बस स्टॉप सहन में होने के कारण हर समय खतरा यात्रियों पर मडराता रहता है/ रोडवेज बस स्टॉप पर यात्रियों का जमावड़ा हर समय रहता है,
जिससे कभी तेज हवा या अन्य किसी कारण से सूखी टहनियां या पेड़ किसी भी यात्री या बस के ऊपर गिर सकते है/ जिससे यात्रियों को घायल होने का खतरा बना रहता है / संस्था ने सम्बंधित विभाग से निवेदन किया है कि बस स्टॉप पर लगे सूखे पेड़ों को कटवाने का कष्ट करे/ जिससे बस स्टॉप पर यात्रियों को आकस्मिक दुर्घटना से बचाया जा सके लेकिन सम्बंधित अधिकारियों हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए हैं ।
सीतापुर से
उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ