Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

महाराजगंज: पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को डेढ़ करोड़ चरस के साथ किया गिरफ्तार 


महराजगंज के सोनौली में एसएसबी व पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ करोड़ का चरस बरामद किया है। यह युवक चरस लेकर भारतीय सीमा में आ रहा था। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम सीमा पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पीलर नंबर 518/24 के पास एक नेपाली नागरिक चरस लेकर भारतीय सीमा में आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर शक के आधार पर इस नेपाली युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चरस बरामद हुआ, जिसका वजन 660 ग्राम निकला। अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 1 करोड़ 39 लाख रुपये बताई जा रही है। सोनौली के चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान तेजेन्द्रा पुन निवासी ढोर पाटन, बांगलूंग-नेपाल के रूप में हुई है। उसको एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।


कैरियर का काम कर रहा थो तेजेन्द्रा!
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए आरोपी तेजेन्द्रा ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार वह मादक पदार्थ को सीमा पार कराने के लिए कैरियर का काम कर रहा था। इस तस्करी के खेल में असली खिलाड़ी कोई और है। बताया जा रहा है कि बुटवल में किसी चरस तस्कर ने सोनौली रोडवेज तक इस चरस को पहुंचाने के लिए तेजेन्द्रा को पांच हजार रुपये में जिम्मा दिया था। सोनौली से दूसरे कैरियर को इसे दिल्ली तक पहुंचाने का जिम्मा था।


Post a Comment

0 Comments