कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा जनपद के थाना ने0 नौ0 का आकस्मिक निरीक्षण एंव भ्रमण किया गया।* निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि के स्थानो को भी स्वच्छ रखनें हेतु निर्देश दिया गया। विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।
थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन व उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण सक्षम स्तर से कराये जानें, बीट कर्मचारियों द्वारा बीट सूचना दर्ज करानें तथा बीट सूचना पर आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में तथा आगामी त्यौहार शिव रात्रि / होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतुू आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिये गये।
0 टिप्पणियाँ