इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार ने की जारी

इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार ने की जारी


केंद्रीय गृह मंत्रालय की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिलने के बाद यूपी सरकार ने प्रयागराज के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार द्वारा गुरुवार को जारी कर दी गई है।


प्रमुख सचिव लोक निर्माण रमेश नितिन गोकर्ण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिक्की का नाम बदलकर प्रयागराज छिक्की और प्रयागघाट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।


इस संबंध में श्री गोकर्ण ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 फरवरी को इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की एनओसी दी जिसके क्रम में 20 फरवरी यानी आज उनके द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। अब इन स्टेशनों को नए नाम से ही जाना जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ प्रयागराज के कमिश्नर आशीष गोयल तथा सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। जिससे उनके द्वारा आगे की कार्यवाही शुरु की जा सके। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ